स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2021, के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के मद्देनजर कोविड समुचित व्यवहारों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां करनी हैं तथा मुख्य समारोह के दौरान भी स्टेडियम में कोविड-19 समुचित व्यवहारों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। वहां मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था भी रहेगी। संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम से संबंधित पोस्टर, बैनर एवं फ्लेक्स अधिष्ठापित किए जाएंगे।
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह पूर्वाह्न 9:05 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसमें डीएपी, जेएपी, एनसीसी, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, सीआईएसफ, सीआरपीएफ एवं होमगार्ड के प्लाटून हिस्सा लेंगे। कोलफील्ड अकादमी, सरायढेला की टीम द्वारा राष्ट्रगान गाया जाएगा। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा।
पूरे समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा। वैश्विक महामारी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य समारोह को लेकर उपायुक्त ने गोल्फ ग्राउंड की साफ-सफाई, समतलीकरण, अतिथियों के स्वागत सम्मान एवं बैठने की व्यवस्था, विधि व्यवस्था पर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार, पुलिस अधीक्षक शहरी श्री आर रामकुमार, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री कुमार ताराचंद, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीमती सुनीता तुलस्यान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल, एनडीसी श्री अनुज बांडो, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीस सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया