धनबाद:सरकार से शीघ्र करवाई कर अपराधी को ग्रिफ्तार कर उसे सख्त से सख्त सजा देने का आग्रह किया

धनबाद मंगलवार को बरनवाल युवा मंच धनबाद की आपातकालीन बैठक अध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में हाउसिंग कॉलोनी धनबाद में सम्पन्न हुई। जिसमे स्वप्रथम तीसरी गिरिडीह के दो बरनवाल बंधुओं अंशु बरनवाल ओर चंदन बरनवाल की निर्मम हत्या के लिए शोक प्रकट किया ततपश्चात सभी सदस्यों के विचार विमर्श के बाद पीड़ित परिवार से मिलने की ओर हर सम्भव सहायता हेतु युवा मंच अग्रसर है। इस बैठक में प्रशासन और सरकार से शीघ्र करवाई कर अपराधी को ग्रिफ्तार कर उसे सख्त से सख्त सजा सजा देने का आग्रह किया। बैठक में निर्णय हुआ कि धनबाद से कुछ लोग तीसरी जाकर प्रशासन को ज्ञापन देंगे कि जल्द से जल्द करवाई हो।इस बैठक में युवा मंच के अध्यक्ष मनोज बरनवाल, श्री सुनील बरनवाल,श्री अरुण बरनवाल,श्री समरेंद्र प्रसाद,श्री राजेश बरनवाल, श्री प्रवीण बरनवाल, श्री सुभाष बरनवाल, श्री पवन बरनवाल, श्री दिलीप बरनवाल, श्री चंद्रभूषण बरनवाल, श्री मंच बरनवाल, श्री ललन बरनवाल, श्री ब्रम्हदेव बरनवाल, श्री मंटू बरनवाल, श्री संदीप बरनवाल,श्री अनिल बरनवाल और कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर कहा कि अब बरनवाल के साथ कोई जुल्म नही होने देंगे इसके लिए हम लोगो को जो करना होगा वो करेंगे सड़क से सदन तक लड़ाई जाड़ी रहेगी इसमें प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा है।

Related posts