आजाद दुनिया संबदादाता
राजा कुमार पासवान
चंदनकियारी लेगहला निवासी स्वर्गीय हेमू बावरी के पत्नी सतमनी देवी ,सनकोरा बाउरी पुत्र दिलीप बाउरी,दिपक बाउरी, कुंती देवी, बेटी पुष्पा कुमारी एवं उनके परिजनों से मिलकर इंटक प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान एवं इंटक धनबाद महिला जिला अध्यक्ष गुड़िया देवी जी ने हेमू बावरी के भोज के लिए खाद्य सामग्री दी। हेमू बाउरी के पुत्र दिलीप बाउरी ने झारखण्ड सरकार से परिवार का भरण-पोषण करने के लिए सरकारी परियोजना के तहत बिजनेस करने के लिए सहयोग की अपील की 16/07/2021 को हेमू बाउरी जी की अचानक तबियत बिगड़ गई थी धनबाद के SNMMCH में इलाज के दौरान 18/07/2021 को उनकी मृत्यु हो गई थी। उस समय भी इंटक प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान एवं धनबाद महिला जिला अध्यक्ष गुड़िया देवी जी ने आर्थिक सहयोग किया था गुड़िया देवी ने उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय देखकर कहा कि यहां के विधायक अमर कुमार बाउरी ने विकास नहीं विनाश किया गया। ग्रामीणों की स्थिति अच्छी नहीं है जीटी रोड के किनारे गांव रहते हुए भी गांव में सड़क नहीं है। मौके पर मौजूद इंटक प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान ने कहा कि इस परिवार की स्थिति बद से बदतर है इन्हें सरकारी सहयोग की जरूरत है स्वर्गीय हेमू बावरी जी ने वर्षों पहले इंदरा आवास के लिए जो आवेदन दिए हैं उसके बावजूद भी इन्हें इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला है दीपक बावरी हेमू बावरी के बड़े पुत्र हैं विकलांग है इन्हें परिवार को चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा उन्होंने चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी से अपील की है कि इस परिवार की सहयोग करें आपके रहते हुए अगर आपके समाज की इतनी दयनीय स्थिति है यह बहुत ही दुख की बात है पासवान ने कहा कि मैं इस पीड़ित परिवार का हर संभव सरकारी परियोजना का लाभ दिलाने का कोशिश करूंगा। बोकारो के जिला अध्यक्ष को इस पीड़ित परिवार को सरकारी परियोजना का लाभ दिलवाने में सहयोग करने को कहा मौके पर बोकारो इंटक जिला अध्यक्ष रामपत राम जी भी मौजूद थे उन्होंने भी पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर इंटक प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान, धनबाद इंटक महिला जिला अध्यक्ष गुड़िया देवी, धनबाद महिला जिला महामंत्री रेणु देवी, बोकारो इंटक जिला अध्यक्ष रामपत राम, निवास रजवार, राकेश बाउरी,केशर बाउरी,गोपी बाउरी, परमेश्वर बाउरी, श्रवण बाउरी, पुर्ण बाउरी एवं अन्य सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव