Dhanbad:एडीजी संजय आनंद लाटकर और आई जी प्रिया दूबे धनबाद पहुंचे जज की मौत की करेंगे जांच




धनबाद :- जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम उत्तम आंनद की गत बुधवार को हुई मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसआईटी का गठन किया गया है।एसआईटी का नेतृत्व एडीजी अभियान संजय लाटकर कर रहें हैं।एडीजी और आईजी प्रिया दुबे आज धनबाद पहुंचे ।यहां जिले के एसएसपी संजीव कुमार समेत एसआईटी में शामिल पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की जा रही है।जज की मौत की गुत्थी सुलझाने को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की मंथन जारी है। इधर संजय आनंद लाटकर ने बताया कि अभी केश का रिवियु किया जा रहा है ।

Related posts