ब्लॉक-02 के नदखुरकी में बीते रात्रि हुये घटना के बाद घटना स्थल झामुमो के बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष रतिलाल टुडू घटना स्थल पहुँचे व घटना स्थल का निरीक्षण के बाद ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मृतक शक्ति प्रसाद रवानी 30 सालों से कार्यरत थे जो बोकारो जिला के तरंगा निवासी थे। बीसीसीएल अंतर्गत जिंदल कंपनी में सेल पिकर में कार्यरत थे और अपने परिवार के एक लोते कमाऊ थे। इस उपरांत प्रखण्ड अध्यक्ष ने फ़ोन के माध्यम से ब्लॉक-02 के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार से बात कर अंडर टेकिंग ठेकेदार को घटना स्थल भेज मृतक के आश्रितों को एक नौकरी एवं मुआवजा देने का आग्रह किया। इस दौरान बाघमारा थाना प्रभारी सूबेदार यादव के आग्रह पर थाना प्रांगण में ग्रामीण, बीसीसीएल मैनेजमेंट की ओर से परियोजना पदाधिकारी, जिंदल कंपनी की ओर से मुकेश कुमार के समक्ष संतोषजनक वार्ता नही होने पर श्री टुडु ने कड़े शब्दों में कंपनी के ठेकेदारों को चेतावनी दी कि मृतक के आश्रितों को उच्चित मुआवजा नही मिलेगा तब तक कंपनी का कार्य अनिश्चित काल के लिए बाधित रहेगा। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, रंजीत महतो, लगनदेव यादव, इंदल यादव, प्रवीण पांडेय, अरुण कुमार दास, सुनील कुमार मुर्मू, वीरेंद्र पांडेय, मनोज कुमार,प्रकाश वर्मा, रामजीत टुडू, बलराम महतो, जोगेंद्र महतो, किशोर किस्कु, बलदेव वर्मा, लाल किस्कु, मो. सज्जाद, मो. नसीम, रामधन मुर्मू, मो. पान बाबू अंसारी आदि उपस्थित थे।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण