आज़ाद दुनिया प्रतिनिधि
राजा कुमार पासवान
सिजुआ:सिजुआ एरिया पांच के अंतर्गत मोदीडीह कोलियरी में संचालित हिलटॉप हाई राइज प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी का नया पैच का भूमिपूजन किया गया।जिससे लोगो मे खुशी की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि तेतुलमुडी 22/12 बाइस बारह में शनिवार को हिलटॉप हाई राइज प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी का नया पैच का भूमिपूजन आचार्य जयनंदन मिश्रा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार का उच्चारण कर विधि विधान पूर्वक कराया गया।जिसमें हिलटॉप हाई राइज प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के पर्शनल मैनेजर प्रसून झा यजमान के रूप में बैठ कर विधिवत पूजा अर्चना किये।जहां वहां के बेरोजगारों में एक नई रोजगार मिलने की आशा झलकी जिससे स्थानीय लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। कंपनी का नया पैच का भूमि पूजन के मौके पर्शनल मैनेजर प्रसून झा,हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधक अनजय सिंह, साइड इंचार्ज हरीहर चौहान, सिप्ट इंचार्ज जितेंद्र सिंह, ओम चौहान,आदि आउटसोर्सिंग पदाधिकारी समेत दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।