Dhanbad:मोहलीडीह भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर मोहलीडीह पंचायत अंतर्गत भव्य मौलाना अबुल कलाम आजाद चौक का उद्घाटन किया गया।जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सिजुआ एरिया 5 के महाप्रबंधक अनूप कुमार राय उपस्थित हुए एवं उनके हाथों से भव्य चौक का उद्घाटन कर हर्षोल्लास पूर्वक जयंती मनाई गई।इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य मो. इसराफिल व संचालन सह धन्यवाद ज्ञापन मुखिया प्रतिनिधि मो. आजाद के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को कई गणमान्य सह बुद्धिजीवियों ने संबोधित किया।जिसमें प्रमुखता से बताया कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद एक प्रसिद्ध भारतीय मुस्लिम विद्वान थे।वे कवि,लेखक,पत्रकार और भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे। भारत की आजादी के बाद वे एक महत्त्वपूर्ण राजनीतिक पद पर रहे।वे महात्मा गांधी के सिद्धांतो का समर्थन करते थे।खिलाफत आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।वर्ष 1923 में वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के प्रेसीडेंट बनें। वे 1940 और 1945 के बीच कांग्रेस के प्रेसीडेंट रहे।आजादी के बाद वे भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर जिले से 1952 में सांसद चुने गए और वे भारत के पहले शिक्षा मंत्री बने।इस दौरान बीसीसीएल सिजुआ एरिया 5 के महाप्रबंधक अनूप कुमार राय ने कहा कि मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ने जिन आदर्शों के साथ अपना जीवन यापन किया।वे एक महान शख्सियत थे और इनके जीवन से लोगों प्रेरित हो।उनकी याद हमेशा समाज में बनी रहें।इसी उद्देश्य के साथ इस भव्य चौक का उद्घाटन किया गया हैं।उन्होंने क्षेत्र की जन समस्या पर कहा कि जल्द ही सोच विचार कर उचित निर्णय लेने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही लोगों को संदेश देते हुए आगे कहा कि क्षेत्र के लोग सौहार्द के साथ सहयोग करें,जिससे बीसीसीएल आगे भी विकास के कार्य करते रहें।
पंचायत वासियों ने बताया कि इस भव्य चौक के निर्माण में पंचायत अंतर्गत प्रमुख जनप्रतिनिधियों एवं विशेष रूप से जिला परिषद सदस्य मोहम्मद इसराफिल का सराहनीय योगदान रहा हैं।इस चौक की भव्यता से पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय हैं एवं पंचायत वासियों में एक खुशी का माहौल हैं।इस जयंती सह उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से परियोजना पदाधिकारी संजय सिंह,ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन,आंदोलनकारी रिजवान अख्तर,मोहम्मद मुख्तार,जाकिर हुसैन,चंदन सिंह,रामप्रीत यादव सहित अन्य पंचायत वासी मौजूद थे।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज