Dhanbad:आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार शनिवार को 12 पंचायत व 5 वार्ड में कार्यक्रम होंगे आयोजित



राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के द्वितीय चरण में शनिवार को 12 पंचायत व 5 वार्ड में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शनिवार को धनबाद प्रखंड के समसिखरा पंचायत भवन, पूर्वी टुण्डी रूपन पंचायत भवन, कलियासोल सुसनलिया पंचायत भवन, निरसा सोनबाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय भुरसा, तोपचांची तांतरी पंचायत भवन, बाघमारा केशरगढ़, तेतुलिया-1 व खानुडीह पंचायत भवन, बलियापुर सिन्दुरपुर चालधोवा शिव मंदिर के पास, एग्यारकुण्ड शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत भवन, गोविन्दपुर तिलैया मध्य विद्यालय छोटाजमुआ, धनबाद नगर निगम वार्ड 42 में जियलगोरा बीसीसीएल गेस्ट हाउस, वार्ड 47 लोदना हाई स्कूल व वार्ड 52 में विवाह भवन सम्राट नगर, चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड 20 आंगनबाड़ी केंद्र कपासरा व वार्ड 21 के वार्ड विकास केंद्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related posts