प्रारंभिक स्तर पर डायबिटीज का पता चल जाता है तो मरीज को डायलिसिस से बचाया जा सकता है:डॉ. मिहिर कुमार
धनबाद: सोमवार को एशियन जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने विश्व मधुमेह दिवस (वर्ल्ड डायबिटीज डे) पर डायबिटीज रोगियों को जागरूकता किया तथा शुगर ब्लड प्रेशर तथा रक्त की जांच की तथा उन्हें इस भागदौड़ की जिंदगी में खानपान, एक्सरसाइज एवं महत्वपूर्ण चिकित्सीय परामर्श दी। एशियन हॉस्पिटल के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मिहिर कुमार ने बताया डायबिटीज मुख्यता 50 प्रतिशत किडनी फेल होने का कारण है अगर प्रारंभिक स्तर पर किडनी रोग पता चल जाता है तो मरीज को डायलिसिस से बचाया जा सकता है इसलिए सभी डायबिटीज मरीजों को अपनी किडनी की जांच किडनी रोग विशेषज्ञ नेफ्रोलॉजिस्ट से करवाते रहना चाहिए। डायबिटीज जागरूकता महत्वपूर्ण दिन में डॉक्टर शादाब ने कहा हर किसी को अपनी लाइफ स्टाइल में करना होगा बदलाव उन्होंने कहा मधुमेह हार्ट और किडनी के मरीजों की समस्या बढ़ा रहा है।मधुमेह के रोगी का ब्लड शुगर का स्तर नियंत्रित ना होने के कारण हृदय के रोगी बढ़ते जा रहे हैं। लाइफस्टाइल में बदलाव के साथ प्रोसेस फूड, जंक फूड और फास्ट फूड को छोड़कर ही मधुमेह को रोका जा सकता है। डायबिटीज की रोकथाम जीवनशैली में बदलाव, आहार और व्यायाम पर ध्यान दे दिया जाए तो डायबिटीज से बचाव किया जा सकता है। एशियन हॉस्पिटल डायबिटीज के रोकथाम के लिए शुरू से सजग है। विश्व मधुमेह दिवस पर एशियन अस्पताल के डॉ. मिहिर कुमार, डॉ. शादाब, डॉ. संजय डायबिटीज मरीजों को सतर्कता के खास परामर्श दी।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज