हजारीबाग/बरकट्ठा:प्रखण्ड के उत्क्रमित +2 उच्च विद्यालय कपका के प्रांगण में मंगलवार को एसएमसी पुनर्गठन हेतु बैठक आयोजित की गई।अध्यक्षता कामेश्वर प्रसाद व संचालन पर्यवेक्षक धीरज कुमार शर्मा ने की।जहां रघुबीर महतो को अध्यक्ष व कसीदा खातून को उपाध्यक्ष व अनिता देवी को सयोज़िका के पद पर चयन किया गया।वहीं सभी चयनित सदस्यों को विद्यालय के सफल संचालन के लिए शपथ दिलाया गया।मौके पर अजय यादव,प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद,सीताराम प्रसाद समेत दर्ज़नो अभिभावक मौजूद थे।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।