धनबाद। जिले के मुगमा एरिया अंतर्गत राजपुरा ओसीपी में गुरुवार की सुबह शौच करने गए एक युवक का चाल धसने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के दर्जनों लोग जुट गए ।किसी तरह युवक को बाहर निकाला। घटनास्थल में अवैध ढंग से कोयला निकालने का काम स्थानीय करते रहते है।इस घटना के बाद अवैध ढंग से कोयला निकालने वालों के बीच दहशत व्याप्त है।
उक्त स्थान पर ईसीएल प्रबंधन द्वारा खतरे का बोर्ड लगाया गया है।बाउजूद लोग जान जोखिम में डाल उक्त क्षेत्र में जाया करते है।जिस कारण यह हादसा हुआ है।
बताया जाता है कि युवक विष्णु पासवान कालीमाटी धौड़ा निवासी शौच करने के लिए राजपुरा ओसीपी में गया हुआ था कि अचानक चाल धंस गया। जिसमें दबने से युवक की मौत हो गयी। युवक मैथन सिरामिक में मजदूरी करता था। उसका
Dhanbad :43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
43-बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण