रांची:डेढ़ करोड़ गांजे के साथ कस्टम विभाग ने दो को पकड़ा

Ranchi News

रांची न्यूज़:-रांची में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक हजार किलो गांजा के साथ दो लोगों को पकड़ा है. जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.झारखंड में गांजा के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.कस्टम अधीक्षक संचित प्रसाद के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई है.गांजा का यह खेप उड़ीसा के संबलपुर से बिहार के मोहनिया लेकर जाया जा रहा था.ट्रक के अंदर भूंसा में छुपाकर गांजा ले जाया जा रहा था.रांची से सटे रामपुर के पास ट्रक को पकड़ा गया.

Related posts