Dhanbad:संस्था ने नंदिनी और कंचन की पढ़ाई खर्च देने का लिया निश्चय

Dhanbad Jharkhand News Azad duniya news City news

धनबाद:गुरुवार को बैंक आफॅ इंडिया पेंशनर एव रिटायर्ड एशोसियेशन ने भारती पब्लिक स्कूल,मनईटांड के दो स्कूली बच्चियों नन्दिनी मिश्रा एवं कंचन कुमारी को उनके 2023 -24 सेशन के पढाई लिखाई,किताब कॉपी तथा उनके स्कूल ड्रेस का खर्चा देने का निर्णय- निश्चय लिया है।इसी क्रम में गुरुवार को इन बच्चियों को किताब-कॉपी एवं पुरे साल के स्कूल की पढ़ाई का शुल्क दिया गया।बैंक संगठन के जेनरल सेक्रेटरी अजित दासगुप्ता ने कहा बेटियां शिक्षा में वे मुकाम हासिल किया है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती हमारी संस्था गरीब कन्याओं के शिक्षा में हमेशा योगदान देती रहेगी।मौके पर बी.जी.घोष,एन.के.सिन्हा, पी.के. के मजूमदार,डी.एच.डे, मंतोष डे,नारद मंडल,हराधन,मधुसूदन,
स्वपन कर्मकार मौजूद थे।
स्कूल के संचालक गिरि बाबा ने बैंक एशोसियेशन से आये हुए सभी सदस्यो का हृदय से आभार व्यक्त किये।

Related posts