बाघमारा:बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया

धनबाद प्रखंड कार्यालय बाघमारा में डुमरा दक्षिण ग्राम पंचायत के राशन कार्डधारियों ने बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया । राशन कार्डधारियों ने कहा कि पीडीएस डीलर बिनोद कुमार दास हम राशन कार्डधारियों को नियमित अनाज नहीं बांटता है, विगत वर्ष का 50 % अनाज बकाया है ।धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ग्राम स्वराज अभियान के जगत महतो ने कहा कि पीडीएस डीलर के दुकान में प्रतिमाह अनाज का आवंटन हो रही है परंतु वर्ष 2022 में से लगातार ग्रामीण की शिकायत पर जुलाई 2022 को पीडीएस डीलर बिनोद कुमार दास को निलंबित कर डीलर दयानिधि सिंह को ट्रांसफर किया गया, यह बात झूठा भ्रम फैलाकर अनाज का गबन हुआ । जुलाई 2022 के पहले बकाया अनाज बिनोद कुमार दास के पास भी लोगो का बकाया है जुलाई 2022 के बाद लाभुक का आवंटन अनाज लगभग चावल 25180 kg, गैंहू 8052 kg बकाया है ।
आंदोलन के दौरान अंचल अधिकारी, कमल किशोर सिंह के पहल में वार्ता हुई, वार्ता में कार्डधारी बकाया अनाज की मांग पर अड़े रहे । बीडीओ सुनील कुमार ने मई से नियमित अनाज बांटने का आश्वासन दिया । परंतु लोग अनाज गबन करने वाले पदाधिकारी/पीडीएस डीलर से अनाज की रिकवरी कर बाटने का मांग सहित पीडीएस डीलर पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग किया । वार्ता में कोई सकारत्मक पहल नहीं होने के कारण राशन कार्डधारियों ने बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति का पुतला जलाकर उपायुक्त महोदय के नाम ज्ञापन दिया और अल्टीमेटम दिया की एक माह में समस्या का समाधान नहीं होने पर रणधीर वर्मा चौक पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी का पुतला दहन करेंगे। ।
कार्यालय में विकास महतो, अजय महतो सामाजिक कार्यकर्ता उमेश तुरी, मनोहर महतो, शिवनाथ साव डुमरा दक्षिण की उप मुखिया लक्ष्मी देवी, पनव्वा देवी, समिति देवी, बबिता देवी, उर्मिला देवी, विक्की साव, रमेश महतो, रामेश्वर महतो, राम दास कुम्हार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts