राँची के एसएसपी का रीडर का आखिर बदली हो ही गया।लगभग आधा दर्जन राँची के एसएसपी बदल गए थे।लेकिन एसएसपी के गोपनीय शाखा में पदस्थापित आशु (रीडर) विनय यादव कुर्सी पर जमे हुए थे।कई एसएसपी आये और गएं लेकिन रीडर विनय यादव कुर्सी से नहीं हटे।इधर पुलिस मुख्यालय की ओर से निकले आदेश में आशु एएसआई विनय यादव को पुलिस मुख्यालय में प्रतिनियुक्त कर दिया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) झारखण्ड,का गै०स०प्रे०स०-42/गो. दिनांक 22.03.2023 के माध्यम से किये गये अनुरोध के आलोक में सम्यक विचारोपरान्त आशु विनय यादव, राँची जिलाबल को अगले आदेश तक पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड,राँची में प्रतिनियुक्त किया जाता है।वरीय पुलिस अधीक्षक,राँची को निदेश दिया जाता है कि उक्त आशु स०अ०नि० को अविलम्ब पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची में योगदान कराना सुनिश्चित करें।
आदेश 18 अप्रैल को जारी हुआ।
बता दें इससे पहले भी रीडर विनय यादव का तबादला सीटीसी मुसाबनी किया गया था।लेकिन सेटिंग और पहुँच से तबादला रुकवा लिया था और एसएसपी ऑफिस के गोपनीय शाखा में वह आज तक अपनी कुर्सी पर जमे हैं। रीडर बाबू यहां 8 साल से ज्यादा समय से है।वहीं कुछ पुलिस वाले और लोगों का कहना था कि एसएसपी से ज्यादा पावरफुल उनके रीडर विनय यादव हैं।

