Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
केंदुआ:राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक,उपायुक्त अनुमंडल पदाधिकारी,महाप्रबंधक पुटकी बलिहारी क्षेत्र,परियोजना पदाधिकारी गोपालीचक कोलियरी को नं दो गोपाली चक मे आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन,परिवहन एवं परियोजना विस्तार से प्रभावित लोगों के नियोजन सहित सात सूत्री मांग पत्र प्रेषित की है।उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन परिवहन एवं परियोजना विस्तार से सैकडो लोग प्रभावित हो रहे हैं उनके समक्ष विस्थापन,रोजगार , शिक्षा चिकित्सा पेयजल जैसी विकट समस्या उत्पन्न हो गई है,कार्यादेश के प्रावधान के अनुसार परियोजना में प्रभावित लोगों को आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन, विस्थापन क्षेत्र के विस्थापितों को सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास, सीएसआर के तहत वांछित सूचनाएं उपलब्ध कराने परियोजना के चारों ओर उचित माध्यम से घेराबंदी करने प्लास्टिक सुरक्षित व डीजीएमएस द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप करने, एडवांस तकनीकी कंट्रोल्ड ब्लास्टिंग का उपयोग कर खदान में विस्फोट के दौरान बड़े पैमाने पर फैल रहे प्रदूषण पर रोक लगाने ,उत्खनन व परिवहन कार्य खान सुरक्षा महानिदेशालय / एनआईटी द्वारा निर्धारित नियमों व शर्तो के अनुरूप करने की मांग शामिल है ।
धनबाद:बैंक मोड़ ओवरब्रिज के मेंटनेंस के लिए अब जनवरी में वन वे ट्रैफिक
बैंक मोड़ ओवरब्रिज के मेंटनेंस के लिए अब जनवरी में वन वे ट्रैफिक