गिद्धौर:-(चतरा) प्रखंड केआजसू कार्यकर्ताओं द्वारा गिद्धौर कटघरा, सलगा व विभिन्न गांव में घर घर जाकर स्मरण पत्र में हस्ताक्षर कराया जा रहा है।
सरकार से पिछड़ों को 27% आरक्षण की मांग को लेकर स्मरण पत्र में हस्ताक्षर करवाया गया है। पिछड़ों को 27% आरक्षण देना होगा, जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी,व विभिन्न नारा लगाये गये।कार्यक्रम की नेतृत्व जिला सचिव बैद्यनाथ कुमार दांगी ने किया।इस कार्यक्रम में प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष यदुनंदन पांडेय,प्रखंड सहसचिव ज्ञानी दांगी,दीपेंद्र दांगी,विकास यादव,रामानंद दांगी,बीरेंद्र दांगी,अरविंद दांगी,बिनोद दांगी,मनोज दांगी राजेश दांगी व अन्य मौजूद थे।
DHANBAD:आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न
आर्म्स एक्सेंप्शन को लेकर स्क्रीनिंग समिति की बैठक संपन्न