हजारीबाग:केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री को जर्जर बरामदे व भवन निर्माण को लेकर सौपा गया पत्र




बरकट्ठा:-गोरहर थाना क्षेत्र के ग्राम शिलाडीह स्थिति आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाड़ीह के प्राचार्य मोहम्मद मुजीब अंसारी ने केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी को पत्र दिया है। जिसमें कहा है कि विद्यालय के तीन कमरे काफी जर्जर हो चुके है तथा कमरे के अभाव में उस भवन में कक्षाएं चलाई जा रही हैं।उक्त भवन की स्थिति अत्यंत खराब होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कमरों के अभाव के कारण मजबूरी में कक्षाएं चलानी पड़ रही हैं। प्राचार्य ने जल्द से जल्द अन्नपूर्णा देवी कोडरमा लोकसभा के सांसद सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार से गुहार लगाकर भवन व जर्जर बरामदे के निर्माण कराने की मांग की हैं।

Related posts