धनबाद के हीरापुर दुर्गामंदिर के निकट अभया अपार्टमेंट में बीती देर रात करीब 6 -7 की संख्या में आये डकैतों ने जम कर उत्पात मचाया. अपार्टमेंट के गार्ड व गृहस्वामी को हथियार की नोंक पर नकद व जेवरात समेत 50 लाख की संपत्ति लूट कर फरार हो गए. घटना के विषय में बताया जात है कि नकाबपोश डकैतों ने अपने हाथों में रिवाल्वर,रॉड और चाकू लेकर अपार्टमेंट में घुसे. पहले तो अपार्टमेंट के गार्ड सुदीप को बंधक बनाकर कर उसे गार्ड रूम में बंद कर दिया, उसके बाद वहाँ दो फ्लैट में घुस कर पहले रिटायर्ड स्टेशन मास्टर वीरेंद्र कुमार को निशाना बनाया और फिर प्राइवेट कंपनी से सेवानिवृत्त रणेन्द्र नाथ सेन को अपना शिकार बनाया . दोनों गृहस्वामियों को हथियार का भय दिखाकर लाखों की संपत्ति लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं जाते जाते अपराधियों ने बेसमेंट में खड़ी 3 बाइक जिसमें दो बाईक और एक स्कूटर को भी अपने साथ ले जाने की कोशिश किये लेकिन दूर तक ले जाने में नाकाम रहने पर इसे कठपुल के पास छोड़ कर भाग खड़े हुए . सभी अपराधी देशी कट्टा ,लोहे का रॉड, और चाकू से लैस थे. वही डकैती कांड से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है. वही वारदात की जानकारी मिलने के बाद धनबाद थाना की पुलिस मौके पर पहुँची है और मामले की छानबीन कर रही है, डकैती कांड की जांच में फ़ोरेंसिक टीम के सहयोग से नगर थाना पुलिस कई तथ्यों पर तफ़्तीश कर रही है. पुलिस गार्ड से भी मामले की पूछताछ कर रही है. दरअसल गार्ड सुदीप अपने बेटे के स्थान पर ड्यूटी कर रहा था.
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया