भारत की आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव पर किया गया आयोजन
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय एवं नेहरू युवा केंद्र के संजुक्त तत्वावधान में भारत की आजादी के 75 वें वर्ष में अमृत महोत्सव के अवसर पर स्थानीय मार्खम कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवकों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन में अपनी सहभागिता निभाई। फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन स्थानीय संत कोलंबा महाविद्यालय के मुख्य द्वार से झील परिसर स्थित गांधी स्मारक तक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संत कोलंबा कॉलेज परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस फिट इंडिया फ्रीडम रंग 2.0 कार्यक्रम में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डा मुकुल नारायण देव, प्रभा देव, नेहरू युवा केंद्र के राज्य निदेशक विजय कुमार ,उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, प्रतिकुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ मंटून कुमार सिंह, संत कोलंबा के प्राचार्य डॉ एसके टोप्पो, यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डा जयदीप सांयाल, विनोबा भावे विश्वविद्यालय के के कार्यक्रम समन्वयक डा जाॅनी रुफीना तिर्की, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा पदाधिकारी रूद्र शेखर मार्खम कॉलेज के पीओ बीएन सिंह समेत स्वयंसेवकों में मुख्य रूप से खुशबू कुमारी, गीता कुमारी, नेहा कुमारी ,सलोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, काजल कुमारी, सुशील कुमार मोदी, सन्नी कुमार, तेजवंत कुमार,दीपक कुमार गुप्ता, राहुल पांडेय, कुंदन हाजरा, शिवा कुमार, आशीष कुमार, दानिश कुमार महथा, अतीश कुमार राय, लालकिशोर महतो ,भवानी प्रसाद, राम अवतार, शंकर कुमार ,बसंत कुमार ,राजेंद्र यादव, कृष्णा कुमार ,रंजय कुमार समेत कई स्वयंसेवकगण उपस्थित थे।

