Posted by Dilip Pandey
धनबाद:मानस प्रचार समिति,मानस मंदिर, जगजीवन नगर धनबाद द्वारा अनंत ब्रम्हांड नायक श्री कृष्ण चंद्र जी की छठी महोत्सव
का आयोजन सोमवार 11 सितंबर को किया गया। जिसमे इस्कॉन एवं दया व्यास कीर्तन के आमंत्रित सदस्यों द्वारा भजन एवं सोहर की प्रस्तुति दी गई।रात्रि में भंडारे का आयोजन हुआ। चूकि मानस प्रचार समिति एक साहित्यिक एवम सांस्कृतिक संस्था है , समिति के द्वारा तमिलनाडु के नेता उदयनिधि स्टालिन एवं डी एम के नेता ए राजा के सनातन विरोधी बयान की निंदा एवम विरोध की गई। ये सनातन के ही संस्कार है जो ऐसे लोगो के साथ भी सामंजस्य रखती है, जबकि दूसरे संप्रदाय में असहंसिल और हिंसात्मक प्रतिक्रिया आती।कार्यक्रम में अध्यक्ष निरंजन कुमार,सचिव विनोद दुबे,कोषाध्यक्ष निशांत नारायण सहित अजीत गुप्ता, रामप्रवेश शर्मा , राजेश सिंह, मुक्तेश्वर महतो,लालटू,संतोष कुमार,राजेश गुप्ता, सुशील सिंह,धीरज झा,समरेंद्र सिंह,नरेश यादव,किशोरी,बी एम शर्मा,शिवम बीरबल रवानी,मनीष चौबे,निक्कू,आर एल यादव,अरविंद कुमार,योगेंद्र मिश्र, उमेश सिंह,शशि भूषण श्रीवास्तव,साधु शरण पाठक,प्रदीप चौधरी,मनोज झा,अभय झा,विंध्याचल पांडे, एन के ठाकुर,काजल कुमार सहित सभी सदस्य एवं महिला समिति की भी सभी सदस्या और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थें।
महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया
पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एवं
बंधुआ-कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने किया
पटना-बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया एवं
बंधुआ-कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण