प्रधान कार्यालय के दिशा निर्देशानुसार रविवार को रूरल सेल्फ एम्पावरमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट प्रशिक्षण केंद्र कल्याणडीह गिरीडीह में एक दिवसीय कैप्सूल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य प्रशिक्षक आरसेटी के डायरेक्टर मनीष कुमार,टीसीएस नॉडल ऑफिसर सुमित कुमार पाण्डेय ,सूड़लाइफ आर एम शैलेंद्र कुमार ,स्टार हेल्थ आर एम त्रिलोचन सिन्हा बीसी,बीसीए को बैंकिंग प्रणाली,विभिन्न प्रकार के उत्पाद ,कौशल विकास प्रशिक्षण सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से देते हुए प्रोत्साहित किया गया। अधिकारियों ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाको तक सुगमतापूर्वक बैंकिग सेवा पहुचाने में बीसी की महत्वपूर्ण भूमिका है। पूर्व से 31 उत्पाद थे परंतु अब बीसी पोर्टल में पर्सनल,व्हीकल,होम,गोल्ड लोन ,करेंट एकाउंट,म्युचुअल फंड,सूड़ लाइफ इन्सुरेंस,स्टार हेल्थ इन्सुरेंस,मोटर इन्सुरेंस आदि की सुविधा बहाल कर दिया गया है। खाताधारक राशि की निकासी,जमा,हस्तांतरण बीसी प्वाइंट से ही करें और साइबर अपराधियों से सावधान,सतर्क रहें। बीसी के माध्यम से दिया जायेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ। बीसी के माध्यम से आसानी से एफ़ आई प्रोडक्ट से जुड़ सकते है। बीसी प्वाइंट से सरलतापूर्वक बैंकिग सेवा ले सकते है। बीसी प्वांइंट का संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारी दिया गया।
प्रशिक्षण में बीसी योगेश कुमार पाण्डेय,निशांत कुमार,शशि प्रकाश,राजेश पाण्डेय,सुमन साव,ललन वर्मा,जमशेद अंसारी,महेंद्र यादव,अफ़ज़ल अंसारी,दिनेश राय,सूरज राम,संदीप राणा,रामलाल मंडल,सत्येंद्र पंडित,दिगंबर वर्मा,कपिल दास,महादेव सेन सहित 50 बीसी मौजूद थे
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव