भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर:-(चतरा)प्रखंड के अंतर्गत सैकड़ों ऐसे किसान हैं।जो अपनी जीविका एवं अपने बच्चे परिवार की परवरिश खेती करके जी रहे हैं एवं सुकून से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।उसी में से एक किसान पहरा पंचायत के केन्दुआ गांव निवासी संजय यादव पिता कन्हैया यादव भी शामिल है। जिन्होंने अपने पैतृक जमीन में लगभग 40डीं•में मिर्ची का खेती एवं 100 डिसमिल से ज्यादा धान की खेती तथा पत्ता गोभी टमाटर की खेती कर साथ में गाय पालन करके दूध बेचकर जीविका का पालन कर रहा है।परंतु अब तक सरकारी योजनाओं के तहत ना तो गाय सेठ का लाभ और ना ही बकरी शेड का लाभ और ना ही खेती में हुए नुकसान का भरपाई किसी भी प्रकार से सरकारी योजनाओं से नहीं मिल पाई है। जिसे संजय यादव किसान मायूस है। फिर भी संतुष्टि जनक रखते हुए आज अखबार के संवाददाता भूपेंद्र पांडेय से मिलकर अपनी जीवन की व्याख्या की और अनुरोध किया। की अखबार के सहारे भी जनप्रतिनिधि से अधिकारियों तक की खबर हो ताकि किसी न किसी प्रकार का लाभ मिल सके। चुनावी माहौल में प्रतिनिधि हाथ जोड़े द्वार तक पहुंच जाते हैं।परंतु जनप्रतिनिधि किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ के लिए बोला जाता है। तो आजकल करके दिन टाले जाते हैं।और ग्रामीण जनता को उनके अनुसार कोई भी लाभ नहीं मिल पाता है। यादव ने बताया कि मिर्च की लगी हुई खेती एनएससी कंपनी से 50% अनुदान पर मिली है।जिसकी खेती अच्छी खासी दिख रही है। हल्की खुशी संजय यादव में देखा गया।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज