प्रखंड संसाधन केंद्र बरकट्ठा में दिव्यांग बच्चों के जांच शिविर का आयोजन।



बरकट्ठा:- प्रखंड संसाधन केंद्र बरकट्ठा में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के जांच शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया ।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल एवं प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन अजपता प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने किया ।शिविर को संबोधित करते हुए बीईईओ बरकट्ठा ने कहा कि दिव्यांगता को अभिशाप कतई नहीं माने उसे ईश्वर का वरदान समझें। उन्होंने अभिभावकों से ऐसे बच्चों से समान व्यवहार करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अपील की ।कहा कि दिव्यांग बच्चे आज हर क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं, जरूरत है सिर्फ इन्हें सवारने की। आज हर क्षेत्र में ऐसे बच्चे सफलता के परचम लहरा रहे हैं ।शिविर में 3 से 18 आयु वर्ग के 60 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई जिसमें श्रवण, दृष्टि के साथ- साथ शारीरिक दिव्यांगता का जांच किया गया ।जांच करने आए चिकित्सकों में डॉक्टर दीप्ति रंजन व डॉक्टर किशन कुमार एलिम्को, भुवनेश्वर से शामिल थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में बीईईओ बरकट्ठा अशोक कुमार पाल,शिक्षक शशि भूषण प्रसाद,यमुना साव,रामकिशुन महतो, फिजियोथैरेपिस्ट मुकेश कुमार एवं रिसोर्स शिक्षक सदन कुमार उपस्थित थे।

Related posts