+
चलकुशा:- चलकुशा प्रखंड के प्लस टू उ0 उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के जांच को लेकर एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अशोक कुमार पाल, डा.फिदाउला,बीपीएम लक्ष्मण दांगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर का संचालन प्लस टू उ0 उच्च विद्यालय चौबे के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार चौधरी ने किया। शिविर को संबोधित करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा, दिव्यांग को अभिशाप कतई नहीं माने,उसे ईश्वर का वरदान समझें। उन्होंने अभिभावकों से वैसे बच्चों से समान व्यवहार करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की अपील किया। उन्होंने कहा, दिव्यांग बच्चे आज हर क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं। जरूरत है सिर्फ और सिर्फ इन्हें संवारने की। आज हर क्षेत्र में ऐसे बच्चे सफलता के परचम लहरा रहे हैं। शिविर में 3 से 18 आयु वर्ग के 55 दिव्यांग बच्चों को जांच की गई। जिसमें श्रवण, दृष्टि के साथ-साथ शारीरिक दिव्यांगता की जांच किया गया। जांच करने आए चिकित्सकों में दीप्ति रंजन, व किशन कुमार शामिल थे। मौके पर प्लस टू उच्च विद्यालय चलकुशा के प्रधानाध्यापक मो. नौशाद चौबे के संतोष कुमार चौधरी,सूदन के महेंद्र राम,जमसोति के संतोष कुमार, रिसोर्स शिक्षक मनीष कुमार मिश्रा व अमित कुमार शामिल थे।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन