झारखंड विधानसभा के अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति द्वारा पूछे गए दो प्रश्नों की समिति द्वारा समीक्षा की गई।
इसमें 1.10 एकड़ गैर आबाद भूमि तथा एनएच-2 एवं एनएच-32 पर चापाकल लगाने की समीक्षा की गई।
बैठक में माननीय विधायक टुंडी श्री मथुरा प्रसाद महतो, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्र, एनएच-2 एवं एनएच-32 के प्रतिनिधि तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन