भुपेन्द्र पान्डेय
गिद्धौर(चतरा)प्रखंड मुख्यालय के समीप पंचायत भवन में शुक्रवार 22 अक्टूबर को जेएसएलपीएस के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के बीच सरसों कीट का वितरण वीडियो गणेश रजक की अध्यक्षता एवं निगरानी में की गई।बीज का वितरण कर रहे बीटीएम दीनदयाल एटीएम शीला कुमारी जेएसएलपीएस के आई सी आर पी ममता देवी सीसी दिलीप कुमार अमरजीत कुमार सम्मिलित थे जेएसएलपीएस के द्वारा बताया गया। कि कूल 11 गांव में लगभग 75 दीदी के हाथों सरसो किट का वितरण किया गया।जिसमे कुल वजन लगभग 70 किलो बतलाया गया।बीज वितरण में गिद्धौर कटघरा सलगा रुपिंन डढुआ बारिशाखी पेक्सा आमीन कुरकुरा बारियातू द्वारी एवं अन्य गांव शामिल है। सरसों के तेल लेते समूह की दीदी भी उपस्थित थी।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन