आल नोबीलियन एलुमिनी एसोसिएशन (एएनएए – टीजी) बेंगलुरु चैप्टर की तीसरी वार्षिक रियूनियन हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।



बेंगलुरू 23 अक्टूबर

एएनएए – टीजी के तीसरे वार्षिक रियूनियन, रोटरी क्लब ऑफ बेंगलोर में डी नोबीली स्कूल के करीब 35 पूर्वर्ती छात्र व शिक्षक शामिल हुए ।

पंजीकृत एलुमनी में डी नोबिली स्कूल सीएमआरआई, सिजुआ, मुगमा, डिगवाडीह, सिंदरी, चंद्रपुरा और मैथन के 1982 से 2014 के स्नातक पूर्ववर्ती छात्रों ने भाग लिया।


कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल सॉन्ग की धुन से चिरंजीव ने बजाया जिससे पूर्वार्ति छात्रों सुनके भावुक हो उठे। वही शामिया और श्वेताभ ने नो योर ट्राइब, फ्रूट सलाद से एक दूसरे को परिचय कराया वही मयंक सिंह ने “नो योर डी नोबिली” क्विज से पूर्वार्ति छात्रों को सभी डी नोबिली के बारे मे अनेक जानकारी दी।

खाने पीने की बात करे तो अंकित अग्रवाल की घी लिट्टी और जलेबी रबड़ी के साथ माहौल में और मीठास बढ़ गई।

कार्यक्रम के अंत में सब ने एक दूसरे को धन्यवाद किया और सहयोग देना का ठाना। रोजगार के साथ सेहत से जुड़े हर संभव मदद करने का निश्चय किया।

इस तरह सब ने सी ए बी (कोविड अप्रोपोरियट बेहवियर) का खयाल रखते हुए भीगी आंखों से एनएए टीजी को सलाम करते हुए विदा लिया।

आज के सम्मेलन में अवकाश प्राप्त प्रशिक्षक जी थंगादुराई , अन्नप्पन पदमानबन व प्रशिक्षिका मे मधुश्री पदमानबन, विजया थंगादुराई, सरस्वथी रमन व रविंद्र भाटिया शामिल हुये।

Related posts