Dhanbad:भटमुड़ना का एसबीआई एटीएम फिर खराब ग्राहक परेशान

भटमुड़ना मोड़ में लगी एसबीआई का पैसा निकासी का एटीएम मशीन एक बार फिर खराब हो गया है.दुर्गा पूजा से पहले करीब एक माह से मशीन खराब थी.किसी तरह से दुर्गा पूजा में बनाया गया.लेकिन महज दो तीन दिन मशीन चली.इसके बाद फिर खराब हो गया.इससे ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है.दीपावली सामने में है.ऐसे में मशीन की खराबी से दूसरे बैंक के खाताधारकों को काफी परेशानी हो रही है.क्योंकि एसबीआई के खाताधारकों को सामने बैंक में स्वाइप मशीन की सुविधा उपलब्ध करा दिया है.इससे एक हद तक ग्राहकों को राहत मिली है.

Related posts