धनबाद पब्लिक स्कूल, हीरक ब्रांच रोड सुसनिलेवा, भेलाटाड़ जलछाजन के पास नशे के धूत की हालत में सवार चार पहिया अज्ञात वाहन ने स्कूटर सवार 45 वर्षीय झरिया निवासी कृष्णा कुमार पिता शिवचरन सिंह बेटरी मेकेनिक को जोर दार टक्कर मार घायल कर दिया। जो खून से लतपत था। जिसका सूचना ह्यूमानिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल को ग्रामीणों एवं राहगीरों ने ने दिया। श्री गौतम मंडल टीम के सदस्यों के साथ आनन फ़ानन में पहुँच कर घायल को पिकप भेन से उठा कर शहिद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज में उठाकर ले जाकर भर्ती किया गया। जहाँ डॉक्टर के टीम ने मृत घोषित कर दिया। श्री गौतम मंडल ने घर वालों को सूचना देकर बुलाया ओर बॉडी को सुपुर्द कर दिया।जहाँ मोके पर अशिस अंसारी, नितेश पांडेय, गोलू, आकाश मंडल, राजा बाबू, दिनेश दास, राज राजवर, सचिन एवं अन्य मौजूद थे।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण