उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने आज डिस्ट्रीक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से प्रखंडों के विकास के लिए प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़क से पंचायत की ओर जाने वाली सड़कें, पुल, कल्वर्ट, अस्पताल सहित अन्य जन-उपयोगी योजनाएं, जिसकी स्थिति अच्छी नहीं है, वैसी योजनाओं को डीएमएफटी से ले सकते हैं।
जिले में कल्याण विभाग के 20 अस्पतालों में शौचालय, किचन, डायनिंग एरिया, चारों और बाउंड्री वॉल, गेट इत्यादि लगाकर जीर्णोद्धार करने, झरिया में नया अंचल कार्यालय बनाने, गोविंदपुर और टुंडी में कल्वर्ट, सड़कों का चौड़ीकरण, हेल्थ सब सेंटर (एचएससी) का जीर्णोद्धार, दलदली में किचन शेड, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का (सिविल वर्क छोड़कर) पैकेज तैयार करने, गोविंदपुर प्रखंड के रेजलीबांध का जीर्णोद्धार कर पर्यटन स्थल में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से योजनाओं को देखें। फील्ड विजिट कर प्रारंभिक तैयारियां शुरू करें।
बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, डीडीसी श्री दशरथ चंद्र दास, डीपीओ श्री महेश भगत, सिविल सर्जन श्री श्याम किशोर कांत, डीएसई श्री इंद्र भूषण सिंह, डीईओ श्रीमती प्रबला खेस, डीएमएफटी के श्री शुभम सिंघल, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य विभाग के पदाधिकारी शामिल थे।

