बरकट्ठा:- प्लस टू उच्च विद्यालय बरकट्ठा में 15वें वित्त राशि से शौचालय निर्माण का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य मीना देवी ने नारियल फोड़कर किया ।मीना देवी ने कहा की राज्य सरकार ने जिला परिषद को पहली बार कुछ राशि उपलब्ध की है ।मैं महिला प्रतिनिधि होने के नाते बच्चियों के तकलीफ़ को समझ सकती हूं। इसलिए मैं बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ मे बच्चियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह योजना को प्राथमिकता दी हूं। मेरा प्रयास है कि शिक्षा के क्षेत्र में सभी बच्चे तथा बच्चियां आगे बढ़े,तभी समाज आगे बढ़ेगा। शिक्षा सर्वोपरि है। मौके पर सांसद प्रतिनिधि केदार साव, पुर्व प्रमुख प्रतिनिधि संजय गुप्ता, मिथलेश गुप्ता,उप मुखिया शंकर यादव,विक्की कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*