धनबाद:आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार शनिवार को 6 प्रखंडों में पंचायत स्तरीय शिविरों का होगा आयोजन





शनिवार, 20 नवंबर 2021 को गोविंदपुर प्रखंड के आसनबनी पंचायत, धनबाद सदर के दामोदरपुर, पूर्वी टुंडी के मैरनवाटाँड़, टुंडी के जताखूंटी, कलियासोल के बाँदा पूर्व एवं निरसा प्रखंड के बेनागोड़िया (नि०) पंचायत में *”आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Related posts