Dhanbad:मदन महतो के प्रयास से आज रंगाटांड में लगाया गया कोविड-19 वैक्सीन कैंप

कोविडटीकारण अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री मदन महतो जी के प्रयास से आज रंगाटांड स्थित गरीब मार्केट परिसर में कोविड-19 का वैक्सीन कैंप लगाया गया कैंप को सफल बनाने में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मनोज यादव बबलू यादव सूरज यादव सुमित श्रीवास्तव मासूम खान भूटान का प्रमुख योगदान रहा कैंप में 200 से अधिक लोगों ने टीका लगवाया और यह अभियान आगे भी चलता रहेगा जब तक धनबाद के अंतिम व्यक्ति का टीकाकरण ना हो जाए

Related posts