(साहिबगंज)राजमहल इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हस्ताक्षर कार्यक्रम चला गया। बताया गया की लगातार बढ़ने से डीजल पेट्रोल की महंगाई से आम नागरिकों को बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। जिस से लगातार आम नागरिक चिंतित हो रहे थे। वही केंद्र सरकार श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा डीजल एवं पेट्रोल कि किमतो पर कमी किया गया।वही राज्य सरकार हेमंत सोरेन के द्वारा डीजल पेट्रोल की कीमतों पर कमी नहीं करने के विरोध में पेट्रोल पंप पर आम नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा हस्ताक्षर कार्यक्रम चलाय गया। जिसमें सभी के द्वारा अपना अपना हस्ताक्षर कर विरोध जताया। इस मौके पर उज्जवल मंडल, कार्तिक साहा, अजय चौधरी, पार्थ कुमार दत्ता, आलोक राय, दीपक चंद्रवंशी, धर्मवीर पासवान, मो सैयद, बब्लू सेख, राजकुमार मंडल, सहित अन्य कार्यकर्ता एवं आम नागरिक उपस्थित थे।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण