_कटनियाँ में उपायुक्त एवं नगरीकला उत्तर में उप विकास आयुक्त लेंगे शिविर में भाग_
शनिवार, 27 नवंबर 2021 को टुंडी प्रखंड के कटनियां पंचायत, बलियापुर प्रखंड के बलियापुर पश्चिम पंचायत, बाघमारा प्रखंड के नगरीकला उत्तर एवं डुमरा उत्तर पंचायत, गोविंदपुर प्रखंड के पनडुकी पंचायत, धनबाद सदर प्रखंड के नवाडीह पंचायत एवं पूर्वी टुंडी प्रखंड के रामपुर पंचायत में *”आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार”* कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या- 11 एवं 12 के लिए केंदुआ दुर्गा मंदिर, पार्षद कार्यालय के समीप एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या- 14 एवं 15 के लिए गांधी आश्रम में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
*टुंडी प्रखंड के कटनियाँ पंचायत में उपायुक्त, धनबाद एवं बाघमारा के नगरीकला उत्तर पंचायत में उप विकास आयुक्त शिविर में भाग लेंगे।*

