शुक्रवार को उपायुक्त, धनबाद की अध्यक्षता में जिले के औद्योगिक एवं व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपायुक्त ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनके संगठन से संबंधित औद्योगिक एवं व्यवसायिक इकाइयों की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सभी की समस्याओं एवं सुझाव को विस्तार पूर्वक जाना।
उपायुक्त ने बताया कि आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य यह है कि उद्यमियों एवं सरकारी विभागों के बीच अच्छा समन्वय बनाया जा सके। सूचनाओं का सहज ढंग से आदान-प्रदान हो एवं व्यवसायियों को सरकार से जो अपेक्षा है उसे पूर्ण किया जा सके।
बैठक के दौरान उपस्थित व्यवसायिक एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में हो रही समस्याओं एवं कठिनाइयों के विषय में उपायुक्त को अवगत कराया। साथ ही सरकारी नियमों की जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक वर्कशॉप आयोजित करने का अनुरोध किया।
उपायुक्त ने सभी की समस्याओं को सुझाव को ध्यानपूर्वक सुना एवं इस बैठक को नियमित अंतराल पर कराने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित झारखंड रिफेक्ट्री इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, धनबाद जिला फ्लावर मिल एसोसिएशन, झारखंड इंडस्ट्री ट्रेड एसोसिएशन, फ्लाई ऐश ब्रिक एसोसिएशन, बैंक मोड चेंबर एंड कॉमर्स, धनबाद जिला होलसेल क्लॉथ इंडस्ट्री एसोसिएशन, हार्डकोक एसोसिएशन, धनबाद राइस मिल एसोसिएशन, सीमेंट एसोसिएशन एवं इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन