धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार,आगामी 14 नवंबर 2021 को देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जयंती के अवसर पर दिनांक 14 नवंबर से 29 नवंबर के बीच आयोजित कार्यक्रम का समापन पर कल दिनांक 29 नवंबर 2021 को हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में समय- दोपहर-2:30 बजे,जन जागरण कार्यक्रम का समापन समारोह रखा गया है।आगे श्री सिंह ने कहा कि दिनांक 14 नवंबर 2021 से 29 नवंबर 2021के बीच आयोजित जन जागरण/जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों एवं नगरों में सफलतापूर्वक संपादित कर उक्त कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक मतदान केंद्र तक पहुंच बनाने के लिए पदयात्रा कार्यक्रम गांवों/कस्बों/शहरों में रात्रि विश्राम करने के साथ-साथ आम लोगों से सीधा संवाद करने के लिए छोटी समूह बनाकर बैठक आयोजित किया गया एवं कांग्रेस के सभी पदाधिकारीगण गांधी टोपी पहनकर सभी प्रखंडों के क्षेत्रों में दौरा किया एवं जिला के सभी प्रखंडों/नगरों में प्रत्येक दिन सुबह 6-7 बजे प्रभात फेरी एवं प्रत्येक दिन नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं उक्त कार्यक्रम के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा की गई कमरतोड़ महंगाई एवं मोदी सरकार की विफलता एवं उनके गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया गया। आगे श्री सिंह ने कहा कि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी जन जागरण कार्यक्रम का समापन पर कल दिनांक 29 नवंबर 2021 को जिला कांग्रेस कार्यालय में दोपहर-2:30 बजे,समापन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है,उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला के सभी सम्मानित कांग्रेसजन,माननीय पूर्व मंत्रीगण,माननीय विधायक, जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण, मंच-मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं सभी प्रखंड/नगर अध्यक्षों/कार्यकारी अध्यक्षों से उक्त कार्यक्रम में तय समय पर पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगे जो भी कार्यक्रम निर्देशित होगा,उक्त सभी निर्देशित कार्यक्रम को जिला मे सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी तत्पर रहेगी।

