कतरास थाना अंतर्गत लकड़का बस्ती के सुमित तूरी की मौत के मामले में पुलिस को त्वरित करवाई करनी चाहिए लगभग महीना भर पहले सुमित को कतरास थाना में पकड़ कर रखा गया था लेकिन गैर कानूनी तरीके से 24 घंटा के बदले 5 दिनों तक थाना में रखा गया यह जांच का विषय है मैं आरक्षी उपाधीक्षक बाघमारा से मांग करता हूं इस संबंध में जांच होना चाहिए कि आखिर किस परिस्थिति में सुमित दूरी को 5 दिनों तक थाना में रखा गया जो बिल्कुल गैरकानूनी है उसके बाद सुमित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया परिजनों का कहना है कि सुमित बिल्कुल ठीक से उसकी तबीयत बिल्कुल अच्छी थी लेकिन थाना में उसे 5 दिन तक रह कर प्रताड़ित किया गया था आज कतरास थाना में कुछ परिजनों ने इसकी जांच की मांग कर रहे थे इसलिए सुमित पुरी के मौत के मामले में गंभीरता से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।