कतरासगढ स्टेशन, गुहीबांध बस पड़ाव, पचगढी के रैन बसेरा में सो रहे गरीबों को कंबल दिया कतरास:ठंड में गरीबों को दिक्कत ना हो। सर्द मौसम में को ठिठुरे नही, इसके लाॅय॔स क्लब गंभीर है। समय रहते फुटपाथ, रेलवे स्टेशन व बस स्टेंड में सो रहे गरीबों के बीच कंबल वितरण किया। इस दौरान लाॅयंस क्लब ऑफ कतरास के अध्यक्ष देव कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष रितेश दुबे, क्लब की सम्मानित सदस्य डा. मधुमाला, समाजसेवी सह कतरास के प्रतिष्ठित चिकित्सा डा. स्वतंत्र कुमार व किस्मत कुमार शनिवार को रात्रि समय कतरासगढ स्टेशन पहुंचे, जहा ठंड में सो रहे गरीबों के बीच कंबल वितरण किया। इसके बाद क्लब की टीम गुहीबांध बस पड़ाव और पचगढी बाजार के रैन बसेरा में सो रहे गरीबों व जरूरतमंदों को कंबल ओढाया। लाॅय॔स क्लब की कार्य का कतरासवासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन