मोदिडिह कोलियरि के तेतुलमुंडी पैच मे चल रहै आउटसोर्सिंग कम्पनी हिल टोप हाई राईज प्रा0 ली0 के महाप्रबंधक कौशल पाण्डे और लाईजरींग अधिकारी डॉक्टर भक्ति सिंह यह दोनो के इशारे पर रैयत पर गोली बम चलवाया गया है l और जिसमे चार रैयत घायल भी हुआ था l आउटसोर्सिंग के आड़ मे यह दोनो खुलेआम गुंडा गर्दी कर रहे है और आउटसोर्सिंग के लाईजरींग अधिकारी एक डॉक्टर होकर आउटसोर्सिंग कम्पनी में अधिकारी बनकर कर रहे गुंडा गर्दी lडॉक्टर का काम होता है लोगो की जान बचाना लेकिन यहा तो उलटा हो रहा है एक डॉक्टर ही पैसो के लिए आउटसोर्सिंग कम्पनी के तरफ से रैयतों पर गोली बम चलवा रहे है और यह दोनो पर कार्यवाई ना होने से इन दोनो का मनोबल बढ़ाने के कारण यह फिर कभी भी हमला करवा सकते है जब रैयत अपना हक माँगने जाते है यह यह दोनो उन्हे मार पीट कर भगा देते है अभी तक रैयत को उनका हक नही मिला है डीपीजी महोदय आप से सादर अनुरोध है अपने स्तर से इस पर कायवाई करने का कष्ट करेंगे ताकी रैयत को उनका हक मिल सके, और इन दोनो पर गोली बम चलवाने का आरोप है आप अपने स्तर से जांच कर एफआईआर कर जेल भेजने का कष्ट करेंगे ।।
धनबाद:रैयत पर गोली बम चलवाने वाले डॉक्टर भक्ति सिंह और कौशल पाण्डे पर की जाए कायवाई रतनेश कुमार
DHANBAD:नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना
नगर आयुक्त ने किया मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना