हर घर दस्तक कार्यक्रम के तहत आज बीएनआर काली मंदिर कुस्तौर एरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में कोयला मजदूरों को मोबाइल टीम द्वारा वैक्सीन दिया गया।
वैक्सीनेशन के नोडल पदाधिकारी डॉ विकास कुमार राणा ने बताया कि उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद श्री संदीप सिंह के निर्देशानुसार आज बीएनआर काली मंदिर कुस्तौर एरिया के अग्नि प्रभावित क्षेत्र में 200 कोयला मजदूरों को कोविशिल्ड वैक्सीन का डोज दिया गया।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।