सिंदरी स्थित चैम्बर कार्यालय में धनबाद निर्माण(A Citizens Forum) की अध्यक्षता *धनबाद निर्माण* *सिंदरी क्षेत्र के प्रभारी दीपक कुमार ‘दीपू’* की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में धनबाद निर्माण के *संयोजक राजीव शर्मा* उपस्थित हुए.। बैठक में सिंदरी में धनबाद निर्माण की स्थानीय समिति के गठन की प्रक्रिया शुरू की गयी. धनबाद निर्माण के गठन के महत्व एवं आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि कई वर्षों से धनबाद निर्माण के गठन का विचार चल रहा था. कोरोना काल में विभिन्न क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर संगठन के गठन की प्रक्रिया धीमी हो गयी थी. बैंक मोड़, धनबाद , झरिया, गोविंदपुर, एवं अन्य कई क्षेत्रों में गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
शर्मा ने धनबाद निर्माण के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समस्याएं हैं और उनके समाधान के रास्ते भी उस क्षेत्र की भौगोलिक एवं नागरिकों की इच्छा के अनुरूप किये जाने की जरुरत है. संस्था के गठन ही इसीलिए किया गया है कि हम एक इकाई के तौर हम काम करते हुए समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन के साथ समन्वय एवं समाधान हेतु सोशल प्लेटफार्म का भी बेहतर उपयोग करते हुए आम नागरिकों की समस्या बिजली, पानी, सड़क, यातायात, सुरक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा पर फोकस करेंगे. ।
सिंदरी बेहतर संभावनाओं का क्षेत्र है और आने वाले समय में पुनः औद्योगिक नगरी का स्वरुप धारण करेगा.।
धनबाद जिला संभावनाओं के साथ-साथ बड़ी समस्याओं का क्षेत्र भी है और इन्ही का समाधान हमारा लक्ष्य है, सिंदरी में सड़कों की विकराल होती समस्या के समाधान में अपनी पुरी शक्ति लगाने का प्रयास करना है.। सिंदरी में बिजली की स्थिति बेहद दयनीय हो चुकी है।. इसे ठीक करने में भी हम सिंदरी वासियों की लड़ाई में कंधे से कन्धा मिलाकर उसके समाधान का प्रयास करना है।. बैठक की अध्यक्षता करते हुए में दीपू ने कहा कि आज से सिंदरी में इस संगठन की शुरुवात हो गयी और सिंदरी के आम नागरिकों को जोड़ने का संकल्प दोहराते हुए सिंदरी वासियों से इससे जुड़ने की अपील की.। बैठक में सिंदरी के लिए 2 सह संयोजक, एवं उप सह-संयोजक के साथ साथ निम्नलिखित सदस्यों ने सदस्यता हेतु सहमति देते हुए संस्था के नियमों , दायित्वों के निर्वहन का वादा किया.
सुरेश राऊत सह-संयोजक
दिलीप रिटोलिया सह-संयोजक
मनीभूषण सिंह उप-सह-संयोजक
वासूकी नाथ सिंह नरोनी सदस्य
पवन शर्मा सदस्य
मनीष सिन्हा सदस्य
जितेन्द्र कुमार सदस्य
वशिष्ठ नारायण सिंह सदस्य
प्रकाश चौरसिया सदस्य
सचिदा नंद सिंह सदस्य
कृष्णा अग्रवाल सदस्य
सरदार मंजीत सिंह उपपल सदस्य
राजीव सिंह सदस्य
प्रशान्त पाण्डे सदस्य
अली अहमद खान सदस्य आदि ।

