धनसार।शुक्रवार की शाम करीब 6 बजे धनसार थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के समीप टैंकर संख्या एन एल 02 क्यू 7017 जायलो कार सहित टोटो को ठोका। टोटो चालक की हालत गंभीर है। घायल चालक पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में भर्ती है। बताते है कि भारत पेट्रोलियम की टैंकर हावडा मोटर की ओर से आ रही थी। जिसका ब्रेक फेल हो जाने से चालक सभी को सड़क से हटने को लेकर आवाज दे रहा था। इसी दौरान टैंकर शक्ति मंदिर के समीप जायलो कार संख्या जेएच 10 एस 6500 व एक टोटो को अपने चपेट में ले लिया। जिससे टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । जबकि जायलो कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सवार लोग बालबाल बचे। मौके पर लोगों की भीड जुट गयी। सूचना पाकर धनसार पुलिस घटना स्थाल पहुँची। दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाना लायी।
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन
धनबाद: प्रकाश शर्मा की पुत्री निधि शर्मा बिहार बीपीसीसी शिक्षक का चयन