अडवार स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न,चेचकपी बना विजेता।




बरकट्ठा:- प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के फुटबॉल खिलाड़ियों ने 8 दिसम्बर से आयोजित बरकट्ठा अडवार स्टेडियम में शुरू हुए मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया ।जिसका फाइनल मुकाबला शुक्रवार को बरकट्ठा दक्षिणी और चेचकपी पंचायत के बीच खेला गया ।जिसमें चेचकपी पंचायत एक गोल से मैच जीतकर विजेता बना। विदित हो कि विजेता टीम को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेना है और फिर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ।फाइनल मुकाबले में उपस्थित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईईओ अशोक पाल ने कहा कि मैं विजेता टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि 12 तारीख से आयोजित जिला स्तरीय खेल में शामिल होकर ट्रॉफी जीतेगें व बरकट्ठा का नाम रोशन करेंगे ।इसके लिए हमारी शुभकामनाएं आप सभी खिलाड़ियों के साथ है। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीईईओ अशोक कुमार पाल, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, जिला परिषद सदस्य मीना देवी, केजीबीभी वार्डन मनीषा देवी ,शिक्षिका सिंपल कुमारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Related posts