बरकट्ठा :- अंचल में बुधवार को भू-अर्जन कार्यालय द्वारा एनएच सिक्स लेन चौड़ीकरण हेतु रैयतों के भुगतान के लिए शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें उपस्थित कानूनगो एवं अमीन को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा ।रैयतों ने एक स्वर में भू-अर्जन में कार्यरत सबा करीम द्वारा मुआवजा का 20% की मांग को लोगों ने उजागर किया शिविर में एन.एच.ए.आई के कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं हुए ।वहीं विधायक अमित कुमार यादव ने कानूनगो से मोबाईल पर कॉल कर केसरे हिन्द एवं जीएम प्लॉट पर अवस्थित संरचना का मूल्यांकन कर अब तक रैयतों को मुआवजा का भुगतान नहीं किए जाने का कारण पूछा ।जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्राम मेरमगड्डा,गंगटीयाही,सक्रेज,घंघरी में बोनाफाइट संरचना का भुगतान कुछ का हुआ है बाकी का क्यों नहीं? स्पष्ट करें । कहा कि इससे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी की लापरवाही उजागर होती है ।शिविर में जिला भू अर्जन के कानूनगों सुनील कुमार सिंह, सीओ श्रीकांत लाल मांझी, अमीन रामचंद्र प्रसाद, परमानंद महतो, जाकिर हुसैन ,राज केसरी कंस्ट्रक्शन कंपनी के अमीन प्रकाश रजक ,पवन कुमार,जेएमएम प्रखंड उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।

