450000 की साइबर ठगी के मामले में हैदराबाद पुलिस ने समसुल अंसारी को किया गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर ले गई साथ
जामताड़ा : हैदराबाद साइबर सेल पुलिस टीम ने ₹450000 की साइबर ठगी के मामले में जामताड़ा जिला के बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बंदरडीहा गांव से एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी समसुल अंसारी को ट्रांजिट रिमांड पर हैदराबाद पुलिस अपने साथ ले गई है। बता दें कि समसुल अंसारी ने बैंक अधिकारी बनकर एक व्यक्ति से ₹450000 की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया था।
उसके बाद पीड़ित की ओर से साइबर सेल थाना हैदराबाद में शिकायत दर्ज करवाया गया था। पीड़ित के बयान पर हैदराबाद साइबर थाना पुलिस ने कांड संख्या 1866/21 दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू की है। इसी कड़ी में टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के बंदरडीहा गांव में रविवार की देर रात छापेमारी कर समसुल को गिरफ्तार किया गया है।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।