बरकट्ठा:- सूर्यकुंडधाम परिसर में पतंजलि, हरिद्वार के तत्वावधान में सात दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ विधायक अमित कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। योग प्रशिक्षण के राज्य प्रभारी रामजीवन पाण्डेय ने बताया की प्रशिक्षण कार्यक्रम में रांची,रामगढ़ और चतरा से प्रशिक्षक हैं जिसमें मुख्य प्रशिक्षक अमित कुमार रामगढ़ के हैं । अन्य जिलों के लोग इस प्रशिक्षण में शामिल हो रहे हैं । स्थानीय लोगों के लिए सुबह 5:30 बजे से 7:30 बजे तक समय निर्धारित किया गया है जिसमें नि:शुल्क शामिल हो सकते हैं ।आज के शिविर में महिला ,पुरुष शामिल हुए। शिविर में विधायक ने योगा कर लोंगो को संदेश देते हुए कहा कि सभी व्यक्ति को योग करनी चाहिए ।योग करने से शरीर की कई बीमारियां दूर होती है ।योग शिविर में मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा,समाजसेवी सुनील पांडेय, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र साव,राजकुमार यादव,गणेश नायक, संतोष निराला,सुरेंद्र नायक, अर्जुन नायक, सिकंदर मोदी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।