सेन्द्रा दास नंबर के ग्रमीणों ने लोयाबाद थाना प्रभारी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया



लोयाबाद:लोयाबाद थाना के नये थानेदार विकास कुमार यादव का लोयाबाद थाना क्षेत्र में कुशल कार्य से प्रसन्न होकर सेन्द्रा दास नंबर के दर्जनों ग्रमीणों ने रविवार को दोपहर लोयाबाद थाना में पहुँचे।जहां लोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।इस दौरान सेन्द्रा दास नंबर के ग्रमीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से थाना प्रभारी को अवगत करवाया।थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं को समाधान करने का ग्रमीणों को आश्वासन दिये।इस मौके पर दर्जनों सेन्द्रा दास नंबर के ग्रमीण मौजूद थे।

Related posts