बलियापुर: आपके अधिकार आपके सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत बलियापुर प्रखंड के प्रधानखांता पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ,अंचलाधिकारी रामप्रवेश कुमार ,बीपीओ पूजा वर्मा ,पंचायत प्रधान सारथी बनर्जी ,मुखिया प्रतिनिधि कन्हाई बनर्जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया । पंचायत स्तरीय शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों का स्टाल लगाकर सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, शिविर में पंचायत के लोगों को सरकारी योजना के प्रति जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । शिविर में एक महिला ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवास की समस्याओं से अवगत कराया, महिला ने कहा कि अपने पति हिरेण चंद्र महतो के नाम से 6 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिया था, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने महिला की समस्या सुनकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवास विभाग के कर्मियों को निष्पादन करने के लिए आदेश दिया, एव उन्होंने शिविर में ग्रामीणों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया । इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि कन्हाई बनर्जी ने कहा कि हमारे पंचायत में झारखंड सरकार द्वारा संचालित फूलों झानो आशीर्वाद योजना के अंतर्गत मदन हारी, छोटू सोरेन, मोहन सोरेन, शिबू मोहिली इन चार व्यक्तियों को फूलों झानो आशीर्वाद योजना से जोड़ा गया है, यह सभी पूर्व में अपना जीवन यापन करने के लिए दारू हंड़िया के व्यापार से जुड़े हुए थे, जिन्हें वर्तमान में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना फूलों जानो आशीर्वाद योजना का लाभ देकर बकरी शेड और सूअर शेड का रोजगार मुहैया कराया गया, जेएसएलपीएस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए बिना ब्याज ₹दस हजार रुपैया का लोन प्रति लाभुक उपलब्ध कराया गया, मुखीया प्रतिनिधि कन्हााई बनर्जी ने कहा कि हरिया दारु बेचने वाले ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू इस योजना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह है, उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार पंचायत में शिविर लगने से सरकारी योजनाओं के प्रति जानने के लिए लोग जागरूक हो रहे हैं। अगर झारखंड सरकार के द्वारा साल में एक बार भी शिविर लगाया गया तो पंचायत में अंतिम जरूरतमंद लोगों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा, जिससे गांव के विकास होने के साथ-साथ हमारा देश का भी विकास होगा, मौके पर पंचायत प्रधान सारथी बनर्जी, मुखिया प्रतिनिधि कन्हाई बनर्जी, बीपीओ पूजा वर्मा ,बीपीओ विशाल कुमार, संतोष महतो, मुखिया अध्यक्ष संजय महतो, मुखिया रफीक अंसारी, मुखिया मनोज सिंह, पंचायत सेवक वसीर अंसारी विमल महतो ,सोमन महतो, महेश महतो ,राजकिशोर महतो मुन्नी महतो, कैलाश महतो, फटिक महतो सभी उपस्थित थे ।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।